सोने की चमक लौटी वापिस, चांदी फिसली

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती मांग सामान्य रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 5 रुपए चमककर 29,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, हालांकि, औद्योगिक माँग में आई कमी से चाँदी 300 रुपए टूटकर 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढोतरी किए जाने की घोषणा से वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्तांहात शुक्रवार को सोना हाजिर 1,253.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
PunjabKesari
अगस्त का अमरीकी सोना वायदा  भी 1,255.2 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी फिसलकर 16.65 डॉलर प्रति औंस पर रही। कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक गिरावट के कारण दबाव में रही पीली धातु की कीमतें स्थानीय जेवराती मांग आने से शुक्रवार को स्थिर रही थीं और आज इनमें हल्की तेजी दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News