सोने में मामूली तेजी, चांदी 95 रुपए चमकी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 04:14 PM (IST)

मुंबईः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर सोने में आज छह रुपए प्रति दस ग्राम की मामूली तेजी रही। चांदी 95 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा छह रुपये यानी 0.01 प्रतिशत चमककर 50,930 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी 0.11 प्रतिशत फिसलकर 50,879 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी वायदा भी 95 रुपए यानी 0.15 प्रतिशत चमककर 64,102 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 0.01 प्रतिशत टूटकर 66,732 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतररष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 10.45 डॉलर लुढ़ककर 1,917.85 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर टूटकर 26.41 डॉलर प्रति औंस पर रही। हालांकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.70 डॉलर की बढ़त में 1,924.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के गुरुवार को होने वाले अभिभाषण से पहले निवेशक सतकर्ता बरत रहे हैं। अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते की उम्मीद में सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News