सोना 25 रुपए चमका, चांदी 30 रुपए उतरी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातुओं में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए चढ़कर 30,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और चांदी 30 रुपए फिसल कर 43850 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

वैश्विक स्तर पर पिछले सत्र में कीमती धातुओं में जबरदस्त देखी गई थी लेकिन आज इसमें उतार रहा। अमरीका सहित दुनिया के कई प्रमुख देशों के आर्थिक आकंड़ों के आने का इंतजार कर रहे निवेशकों के सतर्कता बरतने से बाजार पर आज दबाव दिखा और कीमती धातुओं में गिरावट रही। इस दौरान लंदन में सोना 1250.75 डॉलर प्रति औंस बोला गया जबकि पिछले दिवस यह 1256.85 डॉलर प्रति औंस रहा था। 

अमरीका में सोना वायदा 1252.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि पिछले सत्र में यह 1256.8 डॉलर प्रति औंस रहा था। इसी तरह से चांदी 18.25 डॉलर प्रति औंस रही जबकि पिछले दिवस लंदन में यह 18.35 डॉलर प्रति औंस बोली गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News