53 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी फिर 70 हजारी होने के करीब, चेक करें रेट

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 11:42 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जहां भारतीय शेयर बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम हो गए, तो वहीं दूसरी ओर कीमती धातुओं के दाम में तेजी दर्ज की गई। ग्‍लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों उछाल आया है। सोने के भाव सोमवार सुबह एक महीने के शीर्ष पर पहुंच गए। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सोने का वायदा भाव 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 53,392 रुपए हो गई, जबकि चांदी के दाम में भी 1.34 फीसदी का जोरदार उछाल आया और इसकी कीमत 69,957 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।  

ग्‍लोबल मार्केट में भी चढ़ीं कीमतें
रूस-यूक्रेन युद्ध का संकट गहराता जा रहा है और ग्‍लोबल मार्केट पर इसका असर दोबारा दिखना शुरू हो गया है। निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ भाग रहे हैं। ग्‍लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 0.5 फीसदी चढ़कर 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। यह 14 मार्च के बाद सोने का सबसे ज्‍यादा रेट है। चांदी का हाजिर भाव भी 0.7 फीसदी चढ़कर 25.87 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। अन्‍य कीमती धातुओं में प्‍लैटिनम की कीमतें 1.2 फीसदी बढ़कर 1,001.57 डॉलर और पैलेडियम की 1.6 फीसदी बढ़कर 2,406.85 डॉलर पहुंच गई है।

महंगाई ने और चमकाया सोना
भारत, अमेरिका सहित दुनियाभर में बढ़ती महंगाई की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में और उछाल आ सकता है। एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि अमेरिका में खुदरा महंगाई अभी 40 साल के शीर्ष पर है और वहां ब्‍याज दरें बढ़ती हैं तो सोने की कीमत 2,000 डॉलर प्रति औंस तक चली जाएगी। इसी तरह, चांदी का भाव भी 27 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इसका सीधा असर भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों पर दिखेगा।

इस तरह चेक करते हैं शुद्धता 
यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। 

यहां जानें अपने शहर में कीमतें 
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News