रिकॉर्ड कीमत से 10 हजार रुपए घटे सोने के दाम, कीमत 5 महीने के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 12:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई, लेकिन चांदी वायदा के दाम में बढ़त दर्ज की गई। पीली धातु करीब 5 महीने का निचले स्तर पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत मामूली गिरकर 46050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चांदी में 0.26 फीसदी की बढ़त आई और यह 61233 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपए प्रति 10 ग्राम) से 10150 रुपए नीचे है। पिछले सत्र में सोना 1.7 फीसदी यानी 807 रुपए सस्ता हुआ था और चांदी में 3.5 फीसदी यानी 2150 रुपए की गिरावट आई थी। पिछले तीन सत्रों में सोना 1200 रुपए लुढ़का। 

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत 
वैश्विक बाजारों में पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद हाजिर सोने की कीमत 1,754.86 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक सतर्क हैं। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी गुरुवार को एक महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 22.93 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही, जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 938.88 डॉलर हो गया।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News