सोने के बढ़े दाम और चांदी हुई सस्ती, चेक करें नई कीमतें

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 11:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कमजोर वैश्विक संकेतों का असर सोने और चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। MCX पर सोने का भाव 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 46,958 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार ट्रेंड कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमतों में आज गिरावट है। चांदी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 63,360 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर है।

करीब 9 हजार रुपए तक सस्ता हुआ सोना
सोने की कीमतों में भले ही आज बड़ी गिरावट नहीं देखी जा रही है लेकिन लंबी अवधि में सोना करीब 9 हजार रुपए सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपए के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 46,958 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक 9 हजार रुपए से भी अधिक गिर चुकी है यानी खरीदारी का अच्छा मौका है।

अगस्त में ETF में हुआ 24 करोड़ का निवेश
साल 2021 के शुरुआती 8 महीनों में गोल्‍ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में कुल 3,070 करोड़ रुपए तक का इनफ्लो रहा। हालांकि, जुलाई 2021 में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निकासी हुई लेकिन अगस्त 2021 में लोगों की इसे लेकर धारणा में सुधार हुआ। अगस्‍त के दौरान लोगों ने गोल्‍ड ईटीएफ में 24 करोड़ रुपए का निवेश किया।

पिछले सालों में सोने ने दिया कितना रिटर्न?
अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News