सोने की कीमतों में उछाल जारी, चांदी की चमक रही फीकी- जानें क्या रहे भाव

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीयों बाजारों में लगातार 10वें दिन सोने की कीमतों में उछाल जारी है। MCX पर अगस्त का सोना वायदा 0.21 फीसदी बढ़कर 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सोना 11 फीसद यानि 5,500 रुपये प्रति 10 ग्राम मंहगा हुआ है। हालांकि एमसीएक्स पर चांदी वायदा में गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की कीमतें गिरकर 65,212 प्रति किलोग्राम पर पर आ गई हैं।

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 53,087 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 53,797 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा गया था। इस दौरान कीमतों में 710 रुपये प्रति दस ग्राम की जोरदार तेजी आई। वहीं, मुंबई में 99.9 फीसदी की शुद्धता वाले सोने का दाम 52760.00 रुपये रहा।

PunjabKesari

वैश्विक बाजारों का हाल
वैश्विक बाजारों की बात करें तो लगातार 9 दिनों की बढ़त के बाद सोने की कीमत आज कम हुई है। हाजिर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,965.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। मंगलवार को कीमतें 1,981 डॉलर के उच्च स्तर पर थी।  चांदी 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 24.2614 डॉलर प्रति औंस रहीं थी। 

PunjabKesari

कैसे बढ़ी कीमत
इस वर्ष की बात करें तो वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत लगभग 30 फीसदी का इजाफा हुआ है।  कोरोना वायरस के कारण कमजोर डॉलर, कम ब्याज दर से धातु की मांग बढ़ी है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को शून्य के पास अपरिवर्तित रखने की घोषणा की। इसके साथ ही आर्थिक सुधार के लिए अपने सभी साधनों का उपयोग करने के लिए कहा गया, जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला। विश्लेषकों ने कहा कि इसकी वजह से सोने में तेजी बरकरार रहेगी। गोल्डमैन सैक्स ने 2,300 डॉलर प्रति औंस की वृद्धि का अनुमान लगाया है।

अमेरिकी ब्याज दरों के शून्य पर रहने से डॉलर पर दबाव पड़ा और यह यूरो के मुकाबले दो साल का निचले स्तर पर चला गया। व्यापक प्रसार के बाद सोने को मुद्रास्फीति और मुद्रा की दुर्बलता के खिलाफ एक बचाव का विकल्प माना जाता है। वहीं, कम ब्याज दर सोने का समर्थन करते हैं क्योंकि यह गैर-उपज धातु को धारण करने की अवसर लागत को कम करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News