सोने की कीमतों में लगी आग, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे दाम

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 03:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस के संकट के बीच सोने ने कीमतों के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। घरेलू बाजार में 24 कैरेट गोल्ड ने प्रति 10 ग्राम 48,300 रुपए का नया रिकॉर्ड बनाया है। निवेशक कोरोना संकट के इस दौर में गोल्ड को ही निवेश का सबसे सुरक्षित साधन मान रहे हैं। सोने के साथ चांदी में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी में प्रति किलोग्राम पर 500 रुपए से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। इस तेजी के साथ चांदी के दाम 49,000 प्रति किलोग्राम के पार चले गए हैं।

क्या है आज का भाव
इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड ने प्रति 10 ग्राम 48,300 रुपए का नया रिकॉर्ड बनाया है। 23 कैरेट सोने का भाव भी 645 रुपए बढ़कर 48107 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 593 रुपए तेज होकर 44243 रुपए और 18 कैरेट का 36,225 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना 0.5 फीसदी उछलकर 1751.63 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। इसके पहले सोने ने रिकॉर्ड ऊंचाई 18 मई को हासिल की थी। इसी तरह अमेरिकी वायदा बाजार में सोना 1,764.50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। भारत-चीन तनाव और हांगकांग के माहौल का भी अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी बाजारों पर असर पड़ा है।

क्यों बढ़ रही है कीमत
असल में जब-जब दुनिया में आर्थिक संकट गहराया है, सोने ने अपनी चमक बिखेरी है, दरअसल, कीमत में बढ़ोतरी के साथ-साथ सोने में निवेश का दायरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना संकट की वजह से सोने में निवेश को सुरक्षित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News