4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोने का भाव, पार किया 48000 रुपए का लेवल

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 06:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना 0.24 फीसदी की तेजी के साथ चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। MCX पर आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट 48519 रुपए है। वहीं, चांदी 0.5 फीसदी उछलकर 71,440 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, पिछले सत्र में सोने में 0.22 फीसदी की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 1.7 फीसदी की गिरावट आई थी।

PunjabKesari

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट के बाद सोना 4 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। यहां हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,883.21 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 27.64 डॉलर जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 1,173.03 डॉलर हो गया है।

PunjabKesari

सोने की कीमत पर आधारित होते हैं स्वर्ण ईटीएफ 
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स शुक्रवार को 0.6 फीसदी बढ़कर 1,042.92 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता या बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है। 

PunjabKesari

सोने में निवेश का मौका 
आज से सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (24 मई से 28 मई तक) खुलेगी यानी आज इसका पहला दिन है। योजना के तहत आप 4,842 प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 48,420 रुपए बैठती है और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान 'डिजिटल मोड' के माध्यम से किया जाना है। ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 4,792 रुपए का पड़ेगा। ऐसे में आपको 47,920 रुपए में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News