सोने 195 रुपए, चांदी 150 रुपए लुढ़की

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट के बीच ऊंचे दाम पर घरेलू खरीदारी घटने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 195 रुपए की गिरावट के साथ  29,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 150 रुपए लुढ़ककर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 1.45 प्रतिशत लुढ़ककर 1,285.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह से अमरीका सोना वायदा भी 4.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,288.4 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आज होने वाले ब्रिटेन के आम चुनाव, यूरोपीय सेंट्रल बैंक के फैसले और अमेरिकी कांग्रेस में एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी की गवाही जैसे भू- राजनीतिक घटनाक्रमों से सशंकित निवेशक अभी बाजार के रूख के कारण सुरक्षित निवेश में खरीदारी से कोताही बरत रहे हैं। इस दौरान चांदी भी 0.07 प्रतिशत लुढ़ककर 17.63 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News