सोना 141 रुपए गिरा, चांदी मामूली तेज

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में नरमी रही और यह 141 रुपए लुढ़ककर 48,509 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को सोना 48,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी इस दौरान 43 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 66,019 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,853.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चल रहा था। चांदी 25.55 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सर्राफा बाजार स्थिरता की तलाश में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News