दो महीने बाद 29 हजार से नीचे उतरा सोना

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में भारी गिरावट तथा स्थानीय मांग कमजोर रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए लुढ़ककर दो महीने के निचले स्तर 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 525 रुपए टूटकर लगभग दो माह कि निचले स्तर 40,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। दोनों कीमती धातुओं में लगातार पांचवें दिन नरमी देखी गई है। सोना पांच दिन में 1,250 रुपए तथा चांदी 1,600 रुपए लुढ़क चुकी है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 4.40 डॉलर फिसलकर 1200 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 1,195 .35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी आठ डॉलर की गिरावट के साथ 1,195.2 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में गैर-कृषि रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले पीली धातु पर दबाव है। आंकड़े मजबूत रहने पर अमरीका में फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाले बैठक में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की संभावना बढ़ जाएगी। लंदन में आज चांदी हाजिर भी 0.6 डॉलर फिसलकर 16.85 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

स्थानीय बाजार में आज ग्राहकी सुस्त रही। इसके साथ वैश्विक दबाव में सोना स्टैंडर्ड 400 रुपए फिसलकर 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जो इसका इस साल 09 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 28,700 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News