गिरावट के बाद फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़े दाम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 01:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सोने का वायदा भाव बुधवार को 210 रुपये की बढ़त के साथ 39,657 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 210 रुपये या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,657 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,319 लॉट का कारोबार हुआ।

 

इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 203 रुपये या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,768 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 319 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,552.10 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से  चांदी का वायदा भाव 217 रुपये की बढ़त के साथ 46,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। 

 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति का अनुबंध 217 रुपये या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,120 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 4,151 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 291 रुपये या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,715 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 68 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News