फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी में 1,277 रुपए की गिरावट, जानें नए रेट्स

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 07:04 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। गुरूवार को राजधानी में सोने का भाव 121 रुपए घटकर 50,630 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की बात करें तो यह 1,277 रुपए की गिरावट के साथ 60,098 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 61,375 रुपये प्रति किलो रहा था।

PunjabKesari
सोने की नई कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोने के भाव 121 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया रेट 50,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पहले कारोबारी सत्र में सोने के दाम 50,751 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को सोने का भाव 188 रुपए बढ़कर 51,220 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,906.70 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 24.45 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

PunjabKesari
चांदी की कीमत
आज चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,277 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। चांदी का ताजा भाव 60,098 रुपये प्रति किलोग्राम है। बुधवार को चांदी की कीमत भी 342 रुपए की तेजी के साथ 62,712 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।

PunjabKesari
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली बढ़त के साथ 1,878 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 23.30 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में मजबूत सुधार के साथ सोने की कीमतों पर दबाव रहा।। डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग प्रभावित हुई।’

23 पैसे गिरा रुपया
नरम घरेलू बाजार तथा मजबूत डॉलर के कारण बृहस्पतिवार को भी रुपये की गिरावट जारी रही। रुपया अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में 23 पैसे गिरकर 74.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 74.02 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कुछ देर में यह 23 पैसे गिरकर 74.10 प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबार के दौरान रुपया 73.94 प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर और 74.16 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा। बुधवार को रुपया 16 पैसे लुढ़ककर एक महीने से अधिक समय के निचले स्तर 73.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News