इस महीने 1600 से ज्यादा महंगा हुआ सोना, जानिए चांदी कितनी हुई महंगी

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 01:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नवंबर महीने में अब तक सोने का भाव 1,633 रुपए तक बढ़ चुका है। चांदी के रेट में भी इस महीने बड़ी तेजी देखने को मिली है। चांदी के भाव में 5,919 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है। हालांकि, इस बढ़ोतरी के बाद भी सोने का भाव 7 अगस्त के उच्चतम स्तर से 3,653 रुपए कम है। वहीं, चांदी भी इस साल के अपने उच्च्तम स्तर से 9,168 रुपए कम है।

दरअसल, जानकारों का कहना है कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति चुने जाने के साथ ही आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के ऐलान की उम्मीद में पीली धातु के भाव बढ़े हैं। घरेलू बाजार ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,950 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, चांदी का भाव भी 25.44 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।

एक रिपोर्ट में केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के हवाले से कहा गया है कि दिवाली तक सोने के भाव 52000 से 54000 के बीच रह सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि जो बाइडन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद शेयर बाजार में दबाव बढ़ेगा।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News