खुशखबरी! सोना फिर हुआ सस्ता, खरीदने से पहले जान लें आज के दाम

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 04:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना हाजिर का भाव 233 रुपये की गिरावट के साथ 41,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 41,798 रुपये पर बंद हुआ था। 

PunjabKesari

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी के इस बयान के बाद सोना नरम पड़ गया कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके मरीजों का उपचार किया जा सकता है। वैश्विक बाजारों में सोना 24 कैरेट के हाजिर सौदे के भाव में 233 रुपये तक की गिरावट आई।

PunjabKesari

इसी प्रकार, चांदी भी 157 रुपये फिसलकर 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी 47,327 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,579 डॉलर प्रति औंस पर नरम चल रहा था जबकि चांदी का भाव 17.74 डॉलर प्रति औंस पर पिछले दिवस के स्तर पर अपरिवर्तित थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News