सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें 10 ग्राम गोल्ड के दाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 12:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी के रेट में आज मंगलवार यानी 22 मार्च 2022 को तेजी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 165 रुपए महंगा हुआ है। इस उछाल के साथ सोना आज सुबह 51820 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है। आज चांदी के दाम 461 रुपए बढ़े हैं। चांदी 68810 पर कारोबार कर रही है।

बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड (10 ग्राम) 48354 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोना 52750 रुपए पर खुला। 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 43958 रुपए रही, जबकि 18 कैरेट गोल्ड 39563 रुपए पर कारोबार करता दिखा। 16 कैरेट गोल्ड का रेट 35167 रुपए रहा और 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30771 रुपए रहा। उधर, एक किलोग्राम चांदी 69600 रुपए पर ट्रेड करता दिखा।

वैश्विक बाजार में भी तेजी का रुख
घरेलू बाजार की तरह वैश्विक बाजार में भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी दिखी। दोनों मेटल सुबह के कारोबार में उछाल के साथ ट्रेड करते दिखे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.01 फीसदी तेजी के साथ 1936.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। चांदी भी 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 25.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News