सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी, जानिए आज कितना है 10 ग्राम का रेट

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 02:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अगस्त के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में उछाल देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन के दिन सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 72 रुपए की तेजी के साथ 53900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। MCX पर चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखी गई। चांदी 649 रुपए की तेजी के साथ 65633 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

कोरोना वायरस महामारी के बीच निवेशकों का भरोसा अभी सोने पर से कम नहीं हुआ है। इस बीच आप भी अगर सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 सीरीज-5 (Sovereign Gold Bond Scheme) 3 अगस्‍त से निवेश किया जा सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सावरेन स्वर्ण बांड का ऑफर प्राइस 5,334 रुपए प्रति 10 ग्राम तय किया है। यह ऑफर तीन से सात अगस्त 2020 के बीच रहेगा। रिजर्व बैंक के मुताबिक 2020-21 की सीरीज-5 की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 योजना का ऑफर प्राइस 5,334 रुपए प्रति ग्राम होगा। इससे पिछली बार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 ऑफर का मूल्य 4,852 रुपए प्रति 10 ग्राम था। यह ऑफर 6 से 10 जुलाई के बीच आया था। बयान के मुताबिक बॉन्‍ड के लिए ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News