सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें नए रेट्स

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः आज भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमत तेजी से गिरी। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 50,386 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। तीन दिनों में यह सोने की दूसरी गिरावट है। वहीं चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स पर चांदी वायदा दो फीसदी लुढ़ककर 61,267 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

पिछले सत्र में, सोना एक फीसदी यानी लगभग 500 रुपए बढ़ गया था, जबकि चांदी 1,900 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई थी। सात अगस्त के 56,200 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने में काफी उतार-चढ़ाव आया है। इस हफ्ते की शुरुआत में यह 49,500 रुपए से नीचे चला गया था।

वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,896.03 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 24.22 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.1 फीसदी गिरकर 883.25 डॉलर और पैलेडियम 0.5 फीसदी बढ़कर 2,319.59 डॉलर हो गया।

अन्य मुद्राओं की तुलना में आज डॉलर सूचकांक 93.817 पर सपाट था। जूलियस बेयर के कार्स्टन मेन्के ने कहा कि, 'हमारा मानना है कि सोने के लिए दृष्टिकोण मुख्य रूप से सेफ हेवन चाहने वालों द्वारा निर्धारित किया जाएगा।'

इस वर्ष 25 फीसदी महंगा हुआ सोना
सोने का राजनीतिक और वित्तीय अनिश्चितता के समय में सुरक्षित निवेश के रूप में उपयोग किया जाता है, इस वर्ष यह लगभग 25 फीसदी तक महंगा हुआ है। भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News