सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए कितना हुआ दाम

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 11:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.9 फीसदी गिरकर 51,306 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 1.5 फीसदी लुढ़ककर 67,970 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में सोना 0.7 फीसदी चढ़ा था जबकि चांदी 0.52 फीसदी बढ़ी थी। पिछले महीने 56,200 और 79,723 के उच्च स्तर के बाद भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आया है। हाल के दिनों में इन्होंने सीमित दायरे में कारोबार किया है।

वैश्विक बाजारों में, पिछले सत्र में मजबूत लाभ दर्ज करने के बाद सोने की कीमतें आज गिर गईं। वैश्विक आर्थिक सुधार पर चिंताओं ने सोने के नुकसान को कम रखा। पिछले सत्र में 1,965.94 डॉलर की वृद्धि के बाद आज हाजिर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,947.41 डॉलर प्रति औंस पर था।

अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 26.84 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 925.59 डॉलर और पैलेडियम 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2,283.72 डॉलर पर बंद हुआ। एक मजबूत अमेरिकी डॉलर सोने को अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए अधिक महंगा बनाता है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को नीति को अपरिवर्तित रखा।

महीने भर में 5500 रुपए सस्ता हुआ सोना
पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपए हो गई थी। तब से लेकर अब तक यानी महीने भर में सोने की कीमतों में करीब 5500 रुपए की गिरावट आई है यानी कि महीने भर में सोना 10 फीसदी तक गिर गया यानी सोने की कीमतों में इतनी तगड़ी गिरावट आई है कि ये वक्त सोना खरीदने का सुनहरा मौका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News