सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए नए रेट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 12:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 50,180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 1.6 फीसदी गिरकर 60,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इस सप्ताह दुनिया भर में कीमती धातु की कीमतों में भारी गिरावट आई है। 

PunjabKesari

पिछले सत्र में सोने की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट आई थी और सोमवार को यह 1,200 रुपए सस्ता हुआ था। मंगलवार को चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई, सोमवार को चांदी की कीमत 6,000 रुपए कम हुई थी। पिछले महीने के 56,200 रुपए के उच्च स्तर की तुलना में, भारत में सोना अब 6,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे है।

PunjabKesari

वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में आज मजबूत अमेरिकी डॉलर के चलते सोने की कीमतों में थोड़ा बदलाव हुआ। दूसरी ओर, अमेरिका-चीन के तनाव और आर्थिक सुधारों की चिंताओं से सोने को निचले स्तर पर समर्थन मिला है। सोना हाजिर थोड़े बदलाव के साथ 1,902.04 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 फीसदी गिरकर 24.26 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 869.64 डॉलर और पैलेडियम 0.8 फीसदी फिसलकर 2,203.15 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया।

PunjabKesari

डॉलर सूचकांक अन्य मुद्राओं के मुकाबले आठ सप्ताह के शिखर पर पहुंच गया। एक मजबूत डॉलर सोने को अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए अधिक महंगा बनाता है। आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता के समय में सोने को एक सुरक्षित-संपत्ति माना जाता है। लेकिन कम जोखिम के बावजूद, इस सप्ताह सोने की कीमतें कम हुई हैं। दुनिया के सबसे बड़े सोना-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट में ईटीएफ होल्डिंग मंगलवार को 0.05 फीसदी गिरकर 1,278.23 टन रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News