सोने-चांदी में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार आज सोना लगातार पांचवें दिन अपनी चमक खोता हुआ 30 रुपए फिसलकर 28,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह औद्योगिक मांग रही कमी और सिक्का निर्माताओं के उठाव के घटने से चांदी भी लगातार नौवें दिन लुढ़कती हुई 50 रुपए सस्ती होकर 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में सुधार  
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर  5.05 डॉलर चमककर 1,233 डॉलर प्रति औंस पर बिका। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 4.1 डॉलर की तेजी के साथ 1,232.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 0.14 डॉलर की तेजी रही और यह 16.46  डॉलर प्रति औंस पर बिकी। विश्लेषकों के मुताबिक कच्चे तेल और लौह अयस्क के घटते दाम के कारण विदेशी शेयर बाजार पर बुरा असर पड़ा है जिससे निवेशकों का रूझान सोने में बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही सोने की कीमतों में आज सुधार देखा गया लेकिन पिछले छह सप्ताह में यह पीली धातु की सबसे तेज साप्ताहिक गिरावट है।

सोना स्टैंडर्ड भी फिसला
घरेलू स्तर पर पीली धातु में आज लगातार पांचवें दिन सोने की चमक फीकी पड़ी है। सोना स्टैंडर्ड 30 रुपए फिसलकर 28,850 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 28,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,300 रुपए पर टिकी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News