दो दिन की गिरावट के बाद फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए आज के रेट

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 04:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिंता बढ़ने से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सर्राफा जिंस की मांग बढ़ गई है। यही वजह है कि दिल्ली सर्राफा बाजार में वीरवार को सोना 78 रुपये की तेजी के साथ 43,513 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। 

 

पिछले कारोबारी दिवस में सोना 43,435 पर बंद हुआ था। चांदी भी इस दौरान 35 रुपये बढ़कर 48,130 रुपये पर पहुंच गयी जबकि पिछला बंद भाव 48,095 रुपये रहा था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई मजबूती से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने के भाव में 78 रुपये की तेजी आई। 

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में तेजी थी और इनके भाव क्रमश: 1,649 डालर और 18.05 डालर प्रति औंस पर चल रहे थे। इससे पहले बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी। सोने में बुधवार को 62 रुपये की गिरावट आई थी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 43,502 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News