चीन और फंड्स ने बढ़ाई खरीद, सोना फिर पहुंचा 50 हजार के पार

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 10:23 AM (IST)

जालंधर 26 मई (बिजनेस डेस्क) : डालर इंडेक्स में कमजोरी और दुनिया  भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा की जा रही सोने की खरीद के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( एम सी एक्स ) पर सोने के दाम पांच महीने के उच्तम स्तर पर पहुँच गए हैं।  न्यू यॉर्क मेटल एक्सचेंज कॉमेक्स में भी सोने के भाव पांच महीने के उच्तम स्तर  1900  डालर प्रति औंस  को पार कर गए हैं जबकि भारत में सोना 49000  प्रति तोला तक पहुँच गए हैं।  सोने में यह तेजी पिछले नौ दिन से लगातार जारी है।
 


डालर इंडेक्स में कंमजोरी से सोने में तेजी
दरअसल जब दुनिया की अन्य करंसियों के मुकाबले डालर मजबूत होता है तो अमरीका में सोने की कीमतें डालर में गिरने लगती हैं क्योंकि अन्य देशों की करंसी कमजोर होने के कारण उन्हें सोने की खरीद के लिए ज्यादा डॉलर चुकाने पड़ते हैं अब चूँकि दुनिया भर में डालर की स्थिति कमजोर हो रही है और डालर की अन्य करंसियों के मुकाबले स्थिर है अथवा घटी है तो सोने में तेजी का दौर शुरू हुआ है। डालर की कीमतें कम होने के कारण  चीन सहित कई अन्य देशों के केंद्रीय बैंक भी सोने की खरीद कर रहे हैं और महंगाई बढ़ने के डर  से लोगों को अब सोने में निवेश फायदे का सौदा लग रहा है


किस देश के पास कितना सोना
वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल द्वारा अप्रैल में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने 2020  में लगातार 11वे वर्ष भी सोने  की खरीद जारी रखी है।  इस सूची में इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड  (आई एम  एफ )को एक देश न होने के कारण  शामिल नहीं किया गया है लेकिन इसके पास भी अपने रिजर्व में 2814  टन सोने का भण्डार है और सोने के भण्डार के मामले में आई एम  एफ तीसरे नंबर पर है


नंबर 1  - अमरीका
सोने का भंडार -8,133.5 टन
विदेशी मुद्रा का 77.5  प्रतिशत

 

नंबर 2 -जर्मनी
सोने का भंडार -3,362.4 टन
विदेशी मुद्रा का 74 .5  प्रतिशत

 

नंबर 3- इटली
सोने का भंडार --2,451.8
विदेशी मुद्रा का 69.3 प्रतिशत


नंबर 4-  फ़्रांस
सोने का भंडार -2,436.0  टन
विदेशी मुद्रा का 64 .5  प्रतिशत

 

नंबर 5-रूस
सोने का भंडार -2,295.4  टन
विदेशी मुद्रा का 22   प्रतिशत


नंबर 6- चीन
सोने का भंडार -1948.3   टन
विदेशी मुद्रा का 3.3  प्रतिशत


नंबर 7 - स्विजरलैंड
सोने का भंडार -1040.0    टन
विदेशी मुद्रा का 5.4 प्रतिशत


नंबर 8- जापान
सोने का भंडार - 765.2    टन
विदेशी मुद्रा का 3.1  प्रतिशत


नंबर 9- भारत
सोने का भंडार -687.8   टन
विदेशी मुद्रा का 6.5 प्रतिशत

 

नंबर 10- नीदरलेंड
सोने का भंडार -612. 5    टन
विदेशी मुद्रा का 67.4 प्रतिशत


डालर इंडेक्स लुढ़का , सोना चमका


डाओ जोन्स फॉरेक्स एक्सचेंज में डालर इंडेक्स  3  मई को 11800  पर कारोबार कर रहा था जबकि सोने की कीमत इस दौरान 3  मई को 1791  डालर पर थी और 26  मई को आलार इंडेक्स गिर कर 11672 पर पहुँच गया जबकि सोना 1906  डालर पर कारोबार कर रहा था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News