सोना 8 हफ्ते के निचले स्तर पर, कच्चे तेल में सुस्ती

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 09:12 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 8 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया है। जबकि उत्पादन बढ़ने की आशंका में क्रूड पर भी दबाव जारी है और ब्रेंट क्रूड में 49 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार हो रहा है।

सोना एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
बेचें- 28080 रुपए
स्टॉपलॉस- 28130 रुपए
लक्ष्य- 27960 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (मई वायदा)
खरीदें- 2960 रुपए 
स्टॉपलॉस- 2920 रुपए
लक्ष्य- 3040 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News