स्टॉक मार्केट में Go Fashion के IPO की धमाकेदार एंट्री, 690 का शेयर 1300 से ऊपर- मालामाल हुए निवेशक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महिलाओं के लिए बॉटम-वियर कंपनी गो कलर्स की पैरंट कंपनी गो फैशन के आईपीओ ने आज स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री की। बता दें कि 690 का शेयर 1300 से ऊपर लिस्ट हुआ। 

बीएसई (BSE) पर यह 90.72 फीसदी प्रीमियम के साथ 1316 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 690 रुपए था। शुरुआती कारोबार में यह 1341 रुपए तक पहुंचा। सुबह 10.10 बजे यह 1276.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

बता दें कि इसका इश्यू प्राइस 690 रुपए प्रति शेयर था। कंपनी का मार्केट कैप 7,000 करोड़ रुपए के पार हो गया। लिस्टिंग के बाद शेयर में गिरावट आई है और यह लिस्टिंग भाव से 4.36 फीसदी टूट गया है। हालांकि, शेयर इश्यू प्राइस से 82.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। IPO 17 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 22 नवंबर को बंद हुआ था।

 Go Fashion  के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 135.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 1,013.6 करोड़ के आईपीओ ने प्रस्ताव पर 80,79,491 शेयरों के मुकाबले 1,09,44,34,026 शेयरों के लिए बोलियां हुई।

यहां होगा फंड का इस्तेमाल
IPO  से जुड़े फंड का इस्तेमाल 120 नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने में किया जाएगा,  Go Fashion के IPO के लिए प्राइस बैंड 655-690 रुपये तय किया गया था, वहीं IPO में 21 शेयरों का एक लॉट साइज था, इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ओएफएस भी था।

Go Fashion-

Go Fashion (India) Limited 2010 में स्थापित हुई। भारत में महिलाओं के सबसे बड़े बॉटम-वियर ब्रांडों में से एक है। कंपनी ‘गो कलर्स’ ब्रांड के तहत महिलाओं के बॉटम-वियर ड्रैस एक श्रृंखला के विकास, डिजाइन, सोर्सिंग, मार्केटिंग और खुदरा बिक्री में लगी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News