रत्न, आभूषण निर्यात मई में 20% बढ़कर 25,365 करोड़ रुपए पर: जीजेईपीसी

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 10:37 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका समेत महत्वपूर्ण बाजारों से मजबूत मांग के बूते रत्न एवं आभूषण निर्यात में मई 2022 में सालाना आधार पर तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में यह करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 25,365.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि मई 2021 में रत्न एवं आभूषण का कुल निर्यात 21,156.10 करोड़ रुपए था। 

2022 के अप्रैल-मई में रत्न एवं आभूषण का कुल सकल निर्यात 10.08 फीसदी बढ़कर 51,050.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो 2021 की समान अवधि में 46,376.57 करोड़ रुपए था। जीजेईपीसी के अध्यक्ष कोलिन शाह ने कहा, ‘‘मेरा यह मानना है कि हम भारत को दुनिया का पसंदीदा रत्न एवं आभूषण विनिर्माता बनने की दिशा में बढ़ता देख रहे हैं।'' 

तराशे एवं पॉलिश किए गए हीरों का निर्यात भी मई में 10.04 फीसदी बढ़कर 16,156.03 करोड़ रुपए हो गया जो 2021 की समान अवधि में 14,681.42 करोड़ रुपए था। भारत सोने के बड़े आयातकों में से एक हैं लेकिन यहां से विदेशों में रत्न एवं आभूषण का बड़े स्तर पर निर्यात होता है। भारत खुद भी रत्न-आभूषण और सोने का बड़ा उभोक्ता बाजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News