2019-20 में 5% रह सकती है GDP ग्रोथ रेट, सरकार ने जारी किए आंकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 5 फीसदी रहने का अनुमान है। सांख्यिकी मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक जीडीपी 5 फीसदी रह सकती है, जो बीते साल 2018-19 में 6.8 फीसदी थी। जीवीए की अनुमानित ग्रोथ 2019-20 में 4.9 फीसदी रह सकती है जो 2018-19 में 6.6 फीसदी थी। 

आज जीडीपी के पूर्वानुमान के आंकड़ें पेश किए गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहले ही अपना पूर्वनुमान घटा चुका है। आरबीआई ने अब इस वित्त वर्ष के लिए 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान जताया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे जारी करते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया था। आरबीआई ने कहा कि वह आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक उदार रुख बनाए रखेगा। विदेशी मुद्रा भंडार तीन दिसंबर को 451.7 अरब डॉलर पर रहा। पिछले वित्त वर्ष की समाप्ति से यह 38.8 अरब डॉलर अधिक रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News