FY 2020 की चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 3.1% रही, 11 साल में सबसे कम

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 06:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस के संकट के बीच केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वित्त वर्ष 2019-20 की जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी किए हैं। वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में GDP की ग्रोथ 3.1 फीसदी रही है। यह पिछले 11 साल की सबसे कमजोर ग्रोथ है। इससे पहले तीसरी तिमाही में GDP की ग्रोथ 4.7 फीसदी थी। पूरे वित्त वर्ष 2020 के लिए GDP की ग्रोथ देखें तो वह 4.2 फीसदी रहा है जो उम्मीद से बेहतर है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 25 मार्च से ही देश में लॉकडाउन जारी है। मार्च के आखिरी 10 दिन आर्थिक गतिविधियां बहुत कम हुईं जिसका असर GDP ग्रोथ पर नजर आ रहा है।

अगर हम ग्रॉस वैल्यू एडेड टर्म्स के लिहाज से देखें तो फिस्कल ईयर 2020 की चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 3 फीसदी रही जो तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2020) में 4.5 फीसदी थी। फिस्कल ईयर 2020 के लिए ग्रॉस वैल्यू एडेड टर्म में ग्रोथ 3.9 फीसदी रही है। सरकार का कहना है कि GDP के अनुमान को संशोधन के लिए भेजा सकता है।

GDP के कमजोर आंकड़े से साफ है कि लॉकडाउन का देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कोर सेक्टर का आउटपुट अप्रैल 2020 में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। इस दौरान कोर सेक्टर की आउटपुट की ग्रोथ -38.1 फीसदी रही है।

आगे भी हालात ठीक नहीं
अहम बात ये है कि कोरोना की वजह से आगे भी स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है। बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में ग्रोथ नेगेटिव रहेगी यानी इसमें गिरावट आएगी।

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने करीब 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। देश के सामने इस पैकेज का ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रख चुकी हैं लेकिन तमाम रेटिंग एजेंसियों को अनुमान है कि इस राहत पैकेज से जीडीपी को कोई फायदा नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News