लहसुन-अदरक भी उतरे महंगाई के मैदान में, दाम पहुंचे 200 रुपए के पार

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में प्याज, अदरक और लहसुन की कीमतों ने लोगों के खाने के जायके को बिगाड़ कर रख दिया है। ज्यादातर लोग सब्जी बनाने के दौरान प्याज व लहसुन का इस्तेमाल सोने की तरह कर रहे हैं। प्याज का दाम 100 रुपए किलो तक पहुंचने के बाद अब लहसुन 200 और अदरक 100 रुपए के प्रति किलो के हिसाब से लोकल मंडियों में बिक रहा है। वहीं कुछ हरी सब्जियों को छोड़कर बाकियों के दाम अब भी 40 रुपए प्रति किलो के पार हैं।
PunjabKesari
हरी सब्जियों की कीमतें भी चढ़ीं
दिल्ली की लोकल सब्जी मंडियों में जहां प्याज की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं लहसुन, अदरक के दाम भी प्याज से मुकाबला कर रहे हैं। प्याज 80-100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं लहसुन 200-220 और अदरक 100-120 रुपए किलो बिक रहा है। हरी सब्जियों की बढ़ी कीमतों से फिलहाल राहत नहीं मिल रही है। मूली, घीया को छोड़कर बाकी सब्जियां 40 रुपए के पार हैं। कई सब्जियां तो 60 के पार हैं। इसका असर सीधे लोगों के बजट पर पड़ रहा है।
 PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News