गेल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 170 प्रतिशत उछला

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लि. का शुद्ध लाभ मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 169 प्रतिशत उछलकर 3,018.20 करोड़ रुपए रहा। गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,122.23 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। प्रति शेयर कमाई के लिहाज से कंपनी का लाभ 2019-20 की चौथी तिमाही में प्रति शेयर 6.69 रुपए रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2.49 रुपए प्रति शेयर था। 

जैन ने कहा कि कंपनी ने सरकार की ओर से पेश की गई कंपनी कर की न्यूनतम दर का विकल्प चुना है। यानी छूट को छोड़ने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में औद्योगिक गतिविधियां ठप होने से प्राकृतिक गैस की मांग में 30 प्रतिशत तक की कमी आई। जैन ने कहा कि पाबंदिया हटने के बाद मांग सामान्य स्तर के करीब पहुंच गयी हैं। सीएनजी को छोड़कर हम सामान्य स्तर के करीब हैं। 

सीएनजी की बिक्री कोविड-19 के पहले के स्तर पर पहुंचने में दो महीने का समय लगने की संभावना है। इसका कारण सड़कों पर गाड़ियों का कम चलना है। उन्होंने कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 4,000 से 5,000 करोड़ रुपए के पूंजी व्यय की योजना बनी रहने की उम्मीद है। कोविड-19 संकट को देखते हुए पूंजी व्यय की समीक्षा नहीं की गई है। पाइपलाइन बिछाने से जुड़ी परियोजनाओं पर खर्च पहले से निर्धारित है। 

वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का पूंजी व्यय 6,114 करोड़ रुपए था। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 6,621 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का कारोबार पूरे वित्त वर्ष 71,730 करो़ड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 74,808 करोड़ रुपए था। उन्होंने कहा, ‘‘शुद्ध लाभ में वृद्धि का प्रमुख कारण कम कर की दर की व्यवस्था को अपनाना है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News