अगस्त के पहले सप्ताह में FPI ने भारतीय बाजारों में किया 8,327 करोड़ रुपए का निवेश

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त के पहले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों में 8,327 करोड़ रुपए डाले हैं। भारत की बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बीच एफपीआई ने अपना निवेश बढ़ाया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार तीन से छह अगस्त के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 7,842 करोड़ रुपए डाले। ऋण या बांड बाजार में उनका निवेश 485 करोड़ रुपए रहा। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 8,327 करोड़ रुपए रहा। 

ग्रो के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि लॉकडाउन और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद भारत की बड़ी कंपनियों का तिमाही नतीजा बेहतर रहा है। इसी के अनुरूप एफपीआई ने अपना निवेश भी बढ़ाया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी कंपनियों के शेयरों की ‘लोकप्रियता’ बढ़ रही है, जबकि स्मॉल और मिडकैप शेयरों की मांग घट रही है।’’ उन्होंने कहा कि तिमाही के दौरान कंपनियों की बुनियादी स्थिति सुधरी है। इस वजह से बड़ी कंपनियां एफपीआई निवेशकों के लिए आकर्षक बनी हुई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News