FPI ने जनवरी में शेयरों में किया 12,000 करोड़ रुपये का निवेश

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 11:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजारों में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। यह लगतार पांचवां महीना है जबकि एफपीआई शेयरों में शुद्ध निवेशक बने हुए हैं। 

 

अमेरिका और ईरान के बीच भू राजनीतिक और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम होने से एफपीआई भारतीय शेयर बाजारों में पैसा लगा रहे हैं। सितंबर में एफपीआई ने शेयरों में 7,547.8 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 12,367.9 करोड़ रुपये, नवंबर में 25,230.6 करोड़ रुपये और दिसंबर में 7,338.4 करोड़ रुपये डाले थे। 

 

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने पिछले महीने शेयरों में शुद्ध रूप से 12,122 करोड़ रुपये डाले। हालांकि, इस दौरान उन्होंने बांड बाजार से 11,119 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह पिछले महीने भारतीय पूंजी बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 1,003 करोड़ रुपये रहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News