मार्च में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से 37,976 करोड़ रुपए निकाले

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने के साथ ही वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ गई है। इससे घबराए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मार्च में अब तक भारतीय पूंजी बाजार से शुद्ध रूप से 37,976 करोड़ रुपए की निकासी की है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने 2 से 13 मार्च के दौरान शेयरों से शुद्ध रूप से 24,776.36 करोड़ रुपए और ऋण या बांड बाजार से 13,199.54 करोड़ रुपए की निकासी की। इस तरह समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने कुल मिलाकर 37,975.90 करोड़ रुपए निकाले हैं। इससे पहले सितंबर, 2019 से लगातार छह माह तक विदेशी निवेशक शुद्ध लिवाल रहे थे। 

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है जिसके चलते इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था में लगातार जारी सुस्ती की वजह से दुनिया भर के निवेशक प्रभावित हुए हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News