जून में लिवाल हुए विदेशी निवेशक, लगाए 344 करोड़ डॉलर

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों का विश्वास जून में दुबारा लौट आया और उन्होंने शुद्ध रूप से 344.09 करोड़ डॉलर का निवेश किया। कोविड-19 महामारी के डर से लगातार तीन महीने की बिकवाली के बाद विदेशी पोटर्फोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में एक बार फिर लिवाली की है। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एफपीआई ने पिछले महीने घरेलू पूंजी बाजार में 344.09 करोड़ डॉलर यानी 26,009.43 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। निवेशकों ने बाजार से जितना पैसा निकाला है उसे बाजार में उनके द्वारा लगाए गए पैसे में से घटाकर शुद्ध लिवाली निकाली जाती है। 

आलोच्य महीने में उन्होंने 288.96 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे जबकि 20.43 करोड़ डॉलर के डेट बेचे। फरवरी के बाद पहली बार एफपीआई ने बाजार में पैसा लगाया है। मार्च में उन्होंने 1,592.38 करोड़ डॉलर की शुद्ध बिकवाली की थी। अप्रैल में उन्होंने 196.12 करोड़ डॉलर और मई में 97.25 करोड़ डॉलर निकाले थे। इस कैलेंडर वर्ष के पहले छह महीने में एफपीआई शुद्ध रूप से बाजार से 1,399.91 करोड़ डॉलर की निकासी कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News