विदेशी मुद्रा भंडार 448 अरब डॉलर के नए उच्च स्तर पर

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 09:22 AM (IST)

मुंबईः विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि जारी है और यह आठ नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.71 अरब डॉलर बढ़कर 447.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर बढ़कर करीब 446.1 अरब डॉलर रहा।

आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि में विदेशी मुद्रा आस्तियों की वृद्धि का मुख्य योगदान है। आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.17 अरब डॉलर बढ़कर करीब 415.83 अरब डॉलर पर पहुंच गयीं। इस दौरान स्वर्ण भंडार 44.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर गिरकर 1.44 अरब डॉलर पर आ गया। कोष के पास आरक्षित भंडार भी 1.7 करोड़ डॉलर कम होकर 3.63 अरब डॉलर पर आ गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News