विदेशी मुद्रा भंडार 4.6 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 12:32 PM (IST)

मुंबईः देश में 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति बढ़ने से मुद्रा भंडार बढ़ा है। रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा था कि विदेशी मुद्रा भंडार चार फरवरी को रिकॉर्ड 471.4 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे पूर्व 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.535 अरब डॉलर बढ़कर 466.693 अरब डॉलर पहुंच गया था। 

आलोच्य सप्ताह में मुद्रा भंडार में वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में वृद्धि है। कुल भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी मुद्रा परिसपंत्ति 4.329 अरब डॉलर बढ़कर 437.248 अरब डॉलर रही। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति को डॉलर में बताया जाता है। इसमें अमेरिकी मुद्रा को छोड़कर विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पौंड और येन जैसी मुद्राओं में मूल्य ह्रास या मूल्य वृद्धि के प्रभाव को शामिल किया जाता है। 

आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 28.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.997 अरब डॉलर रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास रखा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर कम होकर 1.43 अरब डॉलर रहा। देश का आईएमएफ के पास मुद्रा भंडार 3.615 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News