विदेशी मुद्रा भंडार 1.87 अरब डॉलर बढ़कर 413.80 अरब डॉलर हुआ

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 01:05 PM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 1.876 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 413.781 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में आई तेजी है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 5.237 अरब डॉलर बढ़कर 411.905 अरब डॉलर हो गया था। इस तेजी में रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार डॉलर-रुपया की अदला बदली कार्यक्रम ने काफी मदद की।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.062 अरब डॉलर बढ़कर 386.116 अरब डॉलर हो गईं। विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 13 अप्रैल, 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.02 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था लेकिन इसके बाद से इसमें काफी गिरावट आई।

केन्द्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार 18.26 करोड़ डॉलर घटकर 23.225 अरब डॉलर रह गया। सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास सुरक्षित (विशेष) विशेष निकासी अधिकार 12 लाख डॉलर घटकर 1.455 अरब डॉलर रह गया। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का आरक्षित भंडार भी 25 लाख डॉलर घटकर 2.983 अरब डॉलर रह गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News