विदेशी मुद्रा भंडार 72.7 करोड़ डॉलर घटकर 429.6 अरब डॉलर पर

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्लीः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 72.7 करोड़ डॉलर घटकर 429.65 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में कमी के चलते यह गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.579 अरब डॉलर बढ़कर 430.38 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया था।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम भाग विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां समीक्षावधि में 1.734 अरब डॉलर घटकर 399.357 अरब डॉलर रह गई। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में अमेरिकी डॉलर के अलावा भंडार में रखी गई यूरो, पौंड और येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं में घटौती और बढ़ोत्तरी का प्रभाव भी इस गणना में शामिल होता है।

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 1.025 अरब डॉलर बढ़कर 25.330 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिलने वाला विशेष आहरण अधिकार इस दौरान 28 लाख डॉलर घटकर 1.444 अरब डॉलर रह गया। वहीं कोष के साथ देश की भंडारण स्थिति भी 1.58 करोड़ डॉलर घटकर 3.534 अरब डॉलर रह गई। यह भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार का ही हिस्सा होता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News