वित्त मंत्रालय ने सरकारी खर्च वाली हवाई यात्राओं के लिए तीन एजेंट तय किए

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने सरकारी खर्च पर होने वाली सभी हवाई यात्राओं के लिये टिकटों की खरीद तीन एजेंटों- बामर लॉरी, अशोक ट्रैवल्स एंड टूर्स और आईआरसीटीसी में से ही किसी एक से करने को कहा है। वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले व्यय विभाग ने शुक्रवार को एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है। 

इस ज्ञापन के मुताबिक, ‘‘हवाई यात्रा के उन सभी मामलों में, जहां भारत सरकार लागत का वहन करती है, एयर टिकटों की खरीद तीन अधिकृत ट्रैवल एजेंटों....बामर लॉरी एंड कंपनी लि., अशोक ट्रैवल्स एंड टूर्स और भारतीय खानपान और पर्यटन निगम लि. (आईआरसीटी) से की जा सकती है।'' व्यय विभाग ने कहा कि व्यक्तिगत मंत्रालय/विभाग द्वारा टिकट की बुकिंग के लिए ट्रैवल एजेंट का चुनाव प्रदान की जाने वाली सेवा की गुणवत्ता, अतिरिक्त सामान, टिकट रद्द करने समेत अन्य अतिरिक्त सुविधाओं पर निर्भर करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News