FHRAI ने मोदी को पत्र लिखा, होटल, रेस्तरां क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज देने का आग्रह किया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली: होटल और रेस्तरां क्षेत्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्षेत्र पर केंद्रित विशेष राहत पैकेज देने की अपील की है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से आतिथ्य क्षेत्र को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

कारोबार शून्य रहा
एफएचआरएआई ने कहा, ‘लॉकडाउन के पहले सात माह में इस क्षेत्र का कारोबार शून्य रहा है। क्षेत्र में नकदी का प्रवाह नकारात्मक रहा है। क्षेत्र की कंपनियां दिवालिया होने के कगार पर हैं। लाखों नौकरियां चली गई हैं। महामारी ने क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है।‘

उबरने में काफी लंबा समय लगेगा
संगठन ने कहा, ‘इस क्षेत्र की हालत सुधरने में काफी लंबा समय लगेगा। यह भी इस बात पर निर्भर करेगा कि देश में घरेलू यात्रा पूरी तरह कब तक शुरू होती है। साथ ही स्वास्थ्य, साफ-सफाई, महामारी से बचाव के टीके आदि पर भी काफी हद तक क्षेत्र का भविष्य निर्भर करेगा।’

आतिथ्य क्षेत्र संकट में
एफएचआरएआई के उपाध्यक्ष जी सिंह कोहली ने कहा, ‘आज आतिथ्य क्षेत्र संकट में है। क्षेत्र की विदेशी मुद्रा आय पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। घरेलू आय भी कोविड-19 से पूर्व के स्तर की तुलना में सिर्फ 10 प्रतिशत रह गई है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News