खाद्य तेलों पर शुल्क मूल्य में अनुमान से कम कमी किए जाने, तेल तिलहन कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार द्वारा कुछ आयातित खाद्य तेलों के शुल्क मूल्य में कटौती इन तेलों के वैश्चिक मूल्य में गिरावट की तुलना में ‘काफी कम‘ रखे जाने के बीच स्थानीय स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। आयातित तेलों के अलावा सरसों जैसे तेलों के भाव में भी गिरावट आई।

सरकार ने ताजा पाक्षिक समीक्षा में क्रूड पाम आयल 821 डॉलर प्रति टन से घटा कर 770 डॉलर कर दिया है। इसी तरह सोबीन डीगम का शुल्क मूल्य 861 डॉलर से 795 डॉलर प्रति टन कर दिया है। तेल ब्यापारियों के अनुसार क्रड पाम आयल और सोबीन डीगम के भाव कांडला बंरगाह पर घट कर क्रमश: 695 डॉलर और 805 डॉलर के आस पास हैं। उनका मानना है कि इससे खास कर क्रूड पाम आयल पर आयातकों को नुकसान हो सकता है और उन्हें बैंकों का उधार चुकाना मुश्किल हो सकता है।

बाजार सूत्रों के अनुसार स्थानीय बाजार में सरसों दाना और सरसों दादरी का भाव क्रमश: 20 रुपए और 100 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 4,250-4,300 रुपए और 8,540 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी की कीमत 10-10 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 1,355-1,505 रुपए और 1,380-1,525 रुपए प्रति टिन पर बंद हुआ। मांग प्रभावित होने से सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 50 रुपए, 30 रुपए और 130 रुपए घटकर क्रमश: 9,000 रुपए, 8,850 रुपए और 7,850 रुपए क्विंटल रह गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News