फेडरल बैंक का एकल शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 59% बढ़कर 478 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के बैंक, फेडरल बैंक ने सोमवार को बताया कि मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकल शुद्ध मुनाफा लगभग 59 प्रतिशत वृद्धि के साथ 478 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने वित्तवर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 301 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था। बैंक का इससे पिछली दिसंबर 2020 तिमाही में 404 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया था उसके मुकाबले भी यह मुनाफा पर्याप्त रूप से अधिक है।

फेडरल बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, हालांकि एकल आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में आय 3,832 करोड़ रुपए पर कम रही, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में यह आय 4,108 करोड़ रुपए थी। एकीकृत आधार पर, समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध मुनाफा 65 प्रतिशत बढ़कर 500 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, बैंक की आय 5.4 प्रतिशत घटकर 3,996 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 4,223 करोड़ रुपए थी।

मूल्य के संदर्भ में, सकल एनपीए या फंसा ऋण बढ़कर 4,602 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,531 करोड़ रुपए था। हालांकि, शुद्ध एनपीए सुधरकर 1.19 प्रतिशत (1,569 करोड़ रुपए) रह गया जो पहले 1.31 प्रतिशत (1,607 करोड़ रुपए) था। वित्त वर्ष 2020-21 की यदि बात की जाए तो बैंक का एकल शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 1,590 करोड़ रुपए हो गया। वर्ष के दौरान कुल आय भी इससे पिछले साल की 15,142 करोड़ रुपए से बढ़कर 15,703 करोड़ रुपए हो गई। बैंक ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020- 21 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 0.70 रुपए प्रति शेयर (35 प्रतिशत) का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News