अगस्त में 45% बढ़ा निर्यात, 14 अरब डॉलर का व्यापार घाटा

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्लीः देश से विभिन्न वस्तुओं का निर्यात अगस्त माह के दौरान एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 45.17 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 33.14 अरब डालर पर पहुंच गया। इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न एवं आभूषण तथा रसायन जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से निर्यात में तेजी आई है। वाणिज्य मंत्रालय के शुरूआती आंकड़े के अनुसार हालांकि माह के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 13.87 अरब डॉलर हो गया। 

अगस्त माह में आयात 51.47 प्रतिशत बढ़कर 47.01 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले इसी माह में यह 31.03 अरब डॉलर रहा था। व्यापार घाटा अगस्त 2020 में 8.2 अरब डॉलर था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान यह 55.9 अरब डॉलर रहा जबकि एक साल पहले 2020-21 की इसी अवधि में यह 22.7 अरब डॉलर था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान निर्यात 66.92 प्रतिशत बढ़कर 163.67 अरब डॉलर तक पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में 98.05 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान आयात 81.75 प्रतिशत बढ़कर 219.54 अरब डॉलर रहा। तेल आयात अगस्त महीने में 80.38 प्रतिशत बढ़कर 11.64 अरब डॉलर रहा। जबकि स्वर्ण आयात 82.22 प्रतिशत उछलकर 6.75 अरब डॉलर पहुंच गया। 

इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पादों, रत्न एवं आभूषण तथा रसायनों का निर्यात क्रमश: 59 प्रतिशत बढ़कर 9.63 अरब डॉलर, 140 प्रतियात बढ़कर 4.55 अरब डॉलर, 88 प्रतिशत बढ़कर 33.43 अरब डॉलर और 35.75 प्रतिशत बढ़कर 2.23 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘भरत चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के वस्तु निर्यात के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस साल अगस्त में पिछले वर्ष के इसी माह के मुकाबले वस्तु निर्यात में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।'' वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रमणियम ने कहा कि आंकड़ा मजबूत वृद्धि को बताता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इस वित्त वर्ष में 400 अरब के डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने का पूरा भरोसा है।'' 

निर्यातकों द्वारा उठाए जा रहे कंटेनर की कमी के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने अगले 3-4 दिनों में मामले के समाधान के को लेकर भरोसा जताया। सचिव ने कहा, ‘‘कंटेनर का मुद्दा दुनिया में है और यहां भी है। मंत्रिमंडल सचिव ने बुधवार इस पर एक बैठक की थी। कंटेनर दरों में 300-500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज पोत परिवहन मंत्रालय में बैठक हुई है। हम कुछ काम कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि अगले 3-4 दिनों में कुछ समाधान निकल आएगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News