मई महीने में निर्यात और व्यापार घाटे में आई गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कारोबार की रफ्तार में सुस्ती आ गई है। लिहाजा भारत के आयात-निर्यात में गिरावट देखने को मिल रही है। मई महीने में भारत का एक्सपोर्ट 36.47 फीसदी कम होकर 19.05 अरब डॉलर रहा। खास तौर से पेट्रोलियम, कपड़े, इंजीनियरिंग और ज्वैलरी के एक्सपोर्ट में कमी के कारण कुल एक्सपोर्ट में गिरावट आई है। यह लगातार तीसरा महीना है जब एक्सपोर्ट में गिरावट आई है।

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, इम्पोर्ट भी पिछले महीने 51 फीसदी से घटकर 22.2 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा 31.5 अरब डॉलर पर आ गया जो कि पिछले साल इसी महीने में 15.36 अरब डॉलर था। हालांकि महीने में जो गिरावट आई है वो अप्रैल के मुकाबले काफी कम है। अप्रैल महीने में इसमें 60.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

मई में तेल आयात 71.98 फीसदी घटकर 3.49 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 12.44 अरब डॉलर था। सोने का इम्पोर्ट भी मई महीने में 98.4 फीसदी लुढ़क कर 7.631 करोड़ डॉलर रहा। Trade Promotion Council (TPCI) के चेयरमैन मोहित सिंगला (Mohit Singla) ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जो कारोबार प्रभावित हुआ था, अब उसमें सुधार दिख रहा है। 

बता दें कि करेंट फिस्कल ईयर के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में एक्सपोर्ट 47.54 फीसदी घटकर 29.41 अरब डॉलर रहा। वहीं इम्पोर्ट भी 5.67 फीसदी घटकर 39.32 अरब डॉलर रहा। करेंट फिस्कल ईयर के पहले दो महीने में व्यापार घाटा  9.91 अरब डॉलर रहा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News