महंगे घर और हुए महंगे, मुम्बई 24वें स्थान पर

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली: महंगे घरों की कीमत वृद्धि यानी कि महंगे घर और महंगे होने के मामले में मुम्बई का विश्व में 24वां स्थान रहा है। इसके लिए दुनिया के 41 शहरों में सर्वेक्षण किया गया। इसमें मार्च, 2017 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान मुम्बई में महंगे घरों (लग्जरी आवास) की कीमत में 1.1 प्रतिशत वृद्धि देखी गई। संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फैंक इंडिया के ‘क्यू1 2017 नाइट फैंक प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडैक्स’ के अनुसार 41 शहरों की सूची में चीन का गुंआगझोऊ शहर शीर्ष पर रहा है जहां महंगे घरों की कीमत में 36.2 प्रतिशत वृद्धि देखी गई।

पेचिंग और शंघाई भी इस सूची में शीर्ष शहरों में से एक हैं। भारत से शामिल होने वाले 2 और शहरों दिल्ली का इसमें 35वां और बेंगलूर का 29वां स्थान रहा। इन दोनों शहरों में कीमतों में कमी देखी गई। दिल्ली में ये 2.6 और बेंगलूर में 0.2 प्रतिशत घटी हैं, इसके अलावा ज्यूरिख, लंदन और मिलान में भी ऐसी संपत्तियों की कीमत घटी है जो क्रमश: 7 प्रतिशत, 6.4 प्रतिशत और 0.9 प्रतिशत कम हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News