तेजी के बाद बाजार में सीमित बढ़ोतरी की उम्मीद: बोफा सिक्योरिटीज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 02:57 PM (IST)

मुंबईः अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने बुधवार को कहा कि बीते साल अप्रैल से भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी के बाद अब सीमित बढ़ोतरी की उम्मीद है और 2021 में बाजार में एक अंकों की बढ़ोतरी हो सकती है। बोफा सिक्योरिटीज ने कहा कि उसे उतनी अधिक तेजी की उम्मीद नहीं है और उसने 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी सूचकांक के 2021 के अंत तक 15,000 अंक के स्तर पर पहुंचने का अनुमान जताया। 

कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के चलते 40 प्रतिशत गिरने के बाद बाजार में अप्रैल से 80 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास सहित कई विश्लेषकों ने बाजार में सामान्य से अधिक बढ़त को लेकर चिंता जताई है। बोफा के भारत में इक्विटी रणनीतिकार अमीश शाह ने कहा, ‘‘हम निफ्टी पर 15,000 का लक्ष्य दे रहे हैं, जिसका मतलब है कि अब सीमित बढ़त की उम्मीद है। हमें अभी भी तेजी की उम्मीद है, लेकिन उतनी अधिक नहीं।'' 

उन्होंने कहा कि बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के मूल्यांकन ऐतिहासिक ऊंचाइयों से काफी कम हैं, जो इसे एक आकर्षक बनाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News