एक्जिम बैंक ने मोजाम्बिक को 25 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा उपलब्ध करायी

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मोजाम्बिक को बिजली आपूर्ति गुणवत्ता में सुधार के लिये 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,870 करोड़ रुपये) की ऋण सुविधा (एलओसी) दी है। इस बारे में समझौता तीन अगस्त को किया गया।

समझौते पर हस्ताक्षर एक्जिम बैंक के महाप्रबंधक सरोज खुंतिया और मोजाम्बिक के वित्त और अर्थव्यवस्था मामलों के मंत्रालय के राष्ट्रीय वित्त निदेशालय के एड्रिआनो इसाइआस उबीसी ने दस्तखत किये। इस समझौते के साथ एक्जिम बैंक मोजाम्बिक के साथ अब तक 14 ऋण सुविधा समझौते कर चुका है। इसके तहत 77.244 करोड़ डॉलर कर्ज को लेकर प्रतिबद्धता जतायी गयी है।

एक्जिम बैंक अब तक अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में 62 देशों के साथ 264 एलओसी समझौते कर चुका है। इसके तहत 25.98 अरब डॉलर की कर्ज की प्रतिबद्धता जतायी गयी है। यह कर्ज भारत से निर्यात के लिये वित्त पोषण के रूप में उपलब्ध होता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News