प्रवर्तन निदेशालय : आम्रपाली ग्रुप के पूर्व निदेशक पर कसा शिकंजा, 4.79 करोड़ रुपए की संपत्ति की अटैच

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 04:18 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि आम्रपाली ग्रुप के पूर्व निदेशक की 4.79 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली गई है और ईडी घर खरीदारों के पैसे को फर्जी कंपनियों के जरिए दूसरी जगह ठिकाने लगाने की जांच में जुटी है।

ईडीकी ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने जस्टिस यूयू ललित और अजय रस्तोगी की पीठ को बताया कि अटैच संपत्तियां प्रेम मिश्रा की अवैध आय का हिस्सा थीं। कंपनी ने घर खरीदारों का पैसा नकली चालान, बिल और फर्जी लेनदेन की मदद से ठिकाने लगाया था।

अदालत द्वारा नियुक्त फॉरेंसिक ऑडिटर पवन कुमार अग्रवाल ने ईडी के दावों पर सवाल किया और कहा कि प्रेम मिश्रा के खिलाफ 10.26 करोड़ रुपये बकाया थे और इसे फॉरेंसिक ऑडिट के फैसले में दर्ज किया गया है।

शीर्ष अदालत ने जैन को ईडी की स्थिति रिपोर्ट की प्रति के साथ ही अटैच करने के आदेश की एक प्रति फॉरेंसिक ऑडिटर को उपलब्ध कराने को कहा ताकि वह विवरणों को शामिल करते हुए इस सप्ताह रिपोर्ट दे सकें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News