बाजार में दिखा जोशः सेंसेक्स 1147 अंक भागा, निफ्टी 15230 के पार हुआ बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेसेंक्स 1,147.76 अंक यानी 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ 51,444.65 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 318.40 अंक यानी 2.13 फीसदी की मजबूती के साथ 15,237.50 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को मिश्रित वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 453.06 अंक (0.90 फीसदी) की तेजी के साथ 50,749.95 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.00 अंक यानी 0.95 फीसदी ऊपर 15,060.10 के स्तर पर खुला। 1154 शेयरों में तेजी आई, 248 शेयरों में गिरावट आई और 48 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

विश्लेषकों का कहना है कि तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े सकारात्मक दायरे में पहुंचने से निवेशकों की धारणा बेहतर बनी हुई है। इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में पिछले सप्ताह की उठापटक के बाद बॉन्ड बाजार में शांति लौटने से भी निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है। 

दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्श बढ़त वाले शेयरों मेंहींडाल्को, टाटा स्टील, एचडीएफसी, बीपीसीएल, और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं। 

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार 
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 296.31 अंक (0.59 फीसदी) की तेजी के साथ 50,146.15 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87.80 अंक यानी 0.59 फीसदी ऊपर 14,849.30 के स्तर पर खुला था।  

मंगलवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार  
मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 50296.89 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 157.55 अंक यानी 1.07 फीसदी ऊपर 14919.10 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News